Search

June 18, 2025 4:10 am

पंचायत समिति के गठन को लेकर के गई बैठक

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर रविवार को खांपुर पंचायत में पंचायत कांग्रेस कमिटी गठन हेतु एक बैठक की गई, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष मोहमद कलीमुद्दीन सेख के अध्यक्षता में एवं आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आरनेष्ट हांसदा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सुत्री सदस्य मु महबूब आलम, पाकुड़िया प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सुत्री सदस्य इस्लाम मियां, दाऊद मरान्डी के उपस्थिति में पंचायत कमिटी का गठन किया गया। इस बैठक में सर्वसम्मति से आर्जेन सेख को पंचायत अध्यक्ष, मनोज किस्कू को उपाध्यक्ष,भायरो मुर्मू को सचिव, सिकन्दर सेख को कोषाध्यक्ष चुना गया, तथा 15 सदस्य को भी चुना गया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर