रिपोर्टिंग- बजरंग पंडित और अविनाश मंडल
पाकुड़/पचवारा सेंट्रल कोल ब्लॉक से उत्खनन की गई कोयला को सोमवार को देर शाम रेलवे रैक के माध्यम से पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्लांट के लिए रवाना किया गया पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर जसविंदर सिंह भाटिया, डीबीएल के वाइस प्रेसिडेंट धनंजय झा, माइंस मैनेजर देवेंद्र झा, रेलवे के स्टेशन मास्टर डी हेंब्रम सहित रेल के वरिय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर कोयले से लदी रेलवे रैक को रवाना किया एवं पाकुड़ के लोटामारा स्थित रेलवे साइडिंग आयोजित कार्यक्रम को संबोधितj करते हुए पंजाब पावर के चीफ इंजीनियर जसविंदर सिंह भाटिया ने कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि 7 साल के बाद पुनः पाकुड़ से कोयला पंजाब जा रही है। पाकुड़ की कोयला से पूरा पंजाब जगमगा जाएग।पाकुड़ के लोगों को इस प्रोजेक्ट से सीएसआर के तहत सभी सुविधाएं दी जाएगी पंजाब और डीबीएल प्रयोजना से प्रभावित और विस्थापित और लोगों को हर संभव मदद करेगी इसके लिए प्रबंधन वचनबद्ध है, उन्होंने लोटामारा दुर्गापुर ग्रामीणों से साथ साथ आलूबेड़ा पचवारा क्षेत्र के लोगों से परियोजना को सफल संचालन में सहयोग करने की अपील की मौके पर डीबीएल के वाइस प्रेसिडेंट धनंजय झा ने कहा कि इस परियोजना से चालू होने से फिर एक बार पूरे जिले में रौनक आ जाएगी यहां के विस्थापित और प्रभावित लोगों को प्रबंधन हर संभव सहयोग करेगा मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ लोगों को हर संभव सहयोग करेगी मौके पर लोटामारा के ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों को अधिकारियों ने अंग वस्त्र और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया इधर 7 साल के बाद पचवाडा़ कोल ब्लॉक से पंजाब कोयला जाने की खुशी में पंजाब के अधिकारी सहित डीबीएल के अधिकारियों के बीच हर्ष का माहौल देखा गया ।








