Search

June 18, 2025 5:12 am

पत्थरगटा मुखिया और सचिव के मिलीभगत से सरकार को लगा रहे हैं लाखों का चूना,

पाकुड़ जिला के नसीपुर गांव और पत्थरगट्टा में मुखिया के घर के बगल में बना पानी का टंकी जो कि चार घर ही पानी का लाभ उठा सकते हैं बाकी गांव वाले पानी की टंकी को देख कर ही मन भर लेते हैं। बिना वार्ड पार्षद के सहमति से रंग का काम और विभागीय काम किया जा रहा है जिसमें वार्ड परिषद लोगों ने पाकुड़ आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर को भी आवेदन दिया था उसके पश्चात भी कुछ नहीं हुआ, जांच के नाम पर आवेदन को ठंडा वास्ता में रख दिया गया अगर गांव में कोई भी काम होता है तो मुखिया और सचिव के सहमति से कोई भी काम गांव का कर दिया जाता है वार्ड परिषद से अनुमति भी नहीं लिया जाता है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर