Search

June 18, 2025 5:19 pm

“परीक्षा पर चर्चा” के तहत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पाकुड़ के इलिट पब्लिक स्कूल में किया गया।

बजरंग पंडित

भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “परीक्षा पर चर्चा” के तहत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पाकुड़ के इलिट पब्लिक स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अमृत पांडे जी व विशिष्ट अतिथि एवं भाजपा नेत्री प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा प्रवीण सिंह, इलिट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अरविंद साह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने 1 घंटे की प्रतियोगिता में अपनी रचनात्मक क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया और परीक्षा पर चर्चा से संबंधित कलाकृतियाँ बनाई।

कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज कुमार साह के द्वारा किया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष अमृत पांडे ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा छात्रों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए परीक्षा पर चर्चा जैसे कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है जिससे छात्र सीधे तौर पर प्रधानमंत्री जी से वार्ता कर अपने मनोबल को ऊँचा कर सकें।

चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिद्धार्थ कुमार, दूसरे स्थान पर हिमांशु घोष, तीसरे स्थान पर ईशा सिंह रहे।

इस कार्यक्रम का प्रायोजन एवं आयोजन मीरा फाउंडेशन के द्वारा किया गया।मुख्य जज की भूमिका में पाकुड़ के जानेमाने कलाकार विनय घोष रहे।

इस चित्रांकन प्रतियोगिता में दीपक कुमार, इमरान हुसैन, प्रदीप चंद्र भास्कर, सुभेंदु दास, लवली कुमारी, फहीमा सुल्तान, अंकित कर्मकार, मनीषा कुमारी, स्वर्णाभा घोष सहित दर्जनों अन्य विद्यार्थियों ने अपनी भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्राचार्या अनुपमा कुमारी साह, भाजपा के वरिष्ठ नेता विवेकानंद तिवारी ,विश्वनाथ भगत ,अरुण चौधरी , पिंका पटेल,इवरन सिंह गुजराल ,रतन भगत, जीतू सिंह, रवि शंकर झा, पार्थ रक्षित , कुंदन सिंह कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर