Search

June 18, 2025 4:24 am

पलियादहा से मलिकपुर होते हुए जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़ / पाकुड़िया प्रखंड के पलियादहा, मुचियापड़ा तथा मालिकपुर से होते हुए पीतलगढ़िया गांव तक जोड़ने वाली मुख्य इ आर ओ सड़क जर्जर हालत में है ग्रामीणों के मुताबीक 10से 15 वर्ष पहले सड़क निर्माण किया गया था। उसके बाद आज तक सड़क नहीं बनाई गई है। यह सड़क प्रखंड मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। सड़क ग्रामीण इलाकों में है जिसके कारण कोई पदाधिकारी को नहीं दिखाई देती है। सड़क बुरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है वर्षा के दिन में जहां-तहां गड्ढे में पानी भरा रहता है। सड़क की कुल लंबाई लगभग 4 से 5 किलोमीटर है। ग्रामीण जितेन कुमार भगत का कहना है कि सड़क के जर्जर अवस्था में तब्दील होने और पूरे रास्ता में पत्थर निकले होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना
पड़ता है । हद तो तब हो जाती है। जब इस सड़क से स्कूल में पढ़ने वाले गांव के बच्चे बच्चियां आने जाने में काफी दिक्कत होती हैं ग्रामीण बरकत अंसारी, बाबूगिरी मियां, अबुल मियां, जोसेफ मरांडी, लबडी टुडू आदि ने बताया कि हम ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा महिलाओं को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया ले जाने का यही एक रास्ता है तब एकमात्र सहारा भगवान भरोसे ही जच्चा और बच्चा को सुरक्षित ले जाया जा सकता है। सड़क इतनी खराब है कि इस पर साईकिल एवं मोटरसाईकिल का चलना भी काफी दुर्लभ है।
इस सड़क को बने लगभग 15 साल से अधिक हो गया है फिर भी यह सड़क को सुध लेने वाला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आगे नहीं आते हैं। प्रखंड मुख्यालय से दूर होने के कारण शायद किसी पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि के नजर मे नहीं पड़ता है यह सड़क बन जाने से पलियादहा, मुचियापड़ा, मलिकपुर, डोमनगरड़िया, गांव के ग्रामीणों को यातायात समेत कई तरह के सुख सुविधा प्राप्त होगी | ग्राम विकास मंत्री से ग्रामीणों का अनुरोध है कि सड़क बन जाने से ग्रामीणों में काफी सुविधाएं होगी | ग्राम के विकास से ही देश का विकास संभव है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर