Search

July 9, 2025 11:33 am

पहाड़िया युवती की निर्मम हत्या के विरोध में जुलूस निकाला गया साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

लिट्टीपाड़ा पाकुड़ संवाददाता प्रशांत मंडल

भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष जोगेश टुडु के नेतृत्व में लिट्टीपाड़ा के तिलकामांझी चौक में साहिबगंज के बोरियों में हुए पहाड़िया युवती की निर्मम हत्या के विरोध में जुलूस निकाला साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। भाजपा नेता के एसटी मोर्चा संथाल परगना प्रभारी ताला मरांडी ने कहा की राज्य में हत्यारा, गुण्डा जैसी असामाजिक तत्व है जो बेलगाम हो गया है।ये सरकार झारखंड के अमन चैन को बहाल करने में पूरी तरह विफल है।इसका सबूत बोरियों में जो पहड़िया युवती रुबिका पहाड़ीन की है ये मामला सरकार की तुष्टिकरण की हद है।आज इतना बड़ा घटना होने के वाबजूद भी सरकार की तरफ से जो कड़ी संवेदना व्यक्त की जानी चाहिए ये भी उस दल के नेता ने नही की है। भाजपा सरकार से मांग करती है कि इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई करे एवं इस केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाए. एवं सभी दोषी लोगो को फांसी की सजा दी जाएं। मौके पर भाजपा नेता मिस्त्री सोरेन,बाबूधन मुर्मू, अमृत पांडे, दानियल किस्कू, साहेब हांसदा, शिवप्रसाद पहाड़िया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर