उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया स्थित राजपोखर पंचायत के सितपुर गर्मकुण्ड का कायाकल्प एवं सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लेने मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील एवं सहायक अभियंता रोहित गुप्ता गर्मकुण्ड स्थल पहुंचे और चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण कर संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया । वहीं गर्मकुण्ड स्थल से कुछ दूरी में चल रहे सिंचाई कूप कार्य का भी स्थल निरीक्षण किया।बीडीओ ने बताया उपायुक्त के पहल पर सिदपुर गर्मकुण्ड स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य डी बी एल कोल कंपनी अमड़ापाड़ा द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें सिदपुर गर्मकुण्ड की साफसफाई के साथ साथ कुंड परिसर में पेवर ब्लॉक से समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है । समतलीकरण का कार्य पूर्ण होने के बाद चारों ओर आकर्षक व सुगंधित फूल पौधे लगा कर बागवानी का कार्य किया जाएगा । बीडीओ ने बताया कि जिले भर में पाकुड़िया का सितपुर गर्मकुण्ड अति रमणीय पौराणिक पर्यटन स्थल है जहां प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर प्रसिद्ध गर्मपानी मेला का आयोजन होता है और यहां लाखो की भीड़ उमड़ती है ,जाड़े के मौसम में हजारों लोग प्रत्येक दिन स्नान के लिए यहां पहुंचते हैं।

