Search

July 9, 2025 12:05 pm

पाकुड़िया थाना पुलिस ने मोटर जांच अभियान चलाया।

पाकुड़िया परिवहन विभाग पाकुड़ के सड़क सुरक्षा टीम के शैलेश पंडित तथा अजहर अंसारी ने गुरुवार को पाकुड़िया थाने के समीप वाहन जांच अभियान चलाया । इस अवसर पर पाकुड़िया थाना के ए एस आई अशोक यादव एवं पुलिस बल भी उपस्थित थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा टीम के शैलेश पंडित ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में दो पहिया वाहन के चालकों से वाहन से संबंधित कागजातों, हेल्मेट की जांच की गई है । साथ ही परिवहन विभाग के नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को जांच कर फाइन काटी गई है । जिसमें बिना हेल्मेट , बिना लाइसेंस तथा अन्य कागजात एवं नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने वालों से जुर्माना वसूला गया है । जांच अभियान के क्रम में कुल 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर