Search

June 18, 2025 6:01 pm

पाकुड़िया -महेशपुर पथ पर प्राइवेट नर्सिंग होम शकुंतला हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ ।

पाकुड़िया (पाकुड़) :- पाकुड़िया में बुधवार को पाकुड़िया -महेशपुर पथ पर हीरो शो रूम के बगल में निजी नर्सिंग होम शकुंतला हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ । इसका उद्घाटन डॉक्टर प्रभाकर कुमार ने फीता काटकर किया । मौके पर डा प्रभाकर ने बताया की पाकुड़िया में बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा की कमी को देखते हुए आज से यहां नए खोलें गए शकुंतला हॉस्पिटल में बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी । पहले इस क्षेत्र के मरीजों को बेहतर ईलाज के लिए रामपुरहाट,बर्धवान ,दुमका रांची जाना पड़ता था अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी स्वास्थ्य सुविधाएं पाकुड़िया में ही मिलेगी । इस नए नर्सिंग होम शकुंतला हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलेवरी, सिजर,हर्निया, हाईड्रोसील,गोल ब्लाडर,बच्चेदानी,किडनी स्टोन एवं हड्डियों की ईलाज की विशेष सुविधा प्राप्त होगी । साथ ही साथ यहां एक्सरे, ई सी जी,पैथोलॉजी,ऑक्सीजन, निमोलाइजर,मेडिसिन एवं एम्बुलेंस की भी सुविधा प्राप्त होगी । मौके पर डा सफीकुर रहमान, डा अशोक कुमार, डा कृपा शंकर दास,संचालक सिकंदर दास ,भाजपा नेता पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन , हृदयानंद भगत,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा,सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे । Photo

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर