पाकुड़िया संवाददाता झारखंड कृषि ऋण माफी योजना अंतर्गत छूटे हुए किसानों का ईकेवाईसी कराने हेतु पाकुड़िया स्थित राजदहा ग्रामीण बैंक में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया । प्रखंड कृषि पदाधिकारी त्रिदीप शिल ने बताया कि सीसी खाताधारक का कृषि ऋण माफ किया जाना है जिनका 31 मार्च 2020 का खाताधारकों का सूची अपलोड किया गया है। जो किसान अभी भी अपना ईकेवाईसी नहीं करवाए हैं. इसके लिए किसानों को खोज कर उनका ईकेवाईसी करवाया जा रहा है बैंक को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने केसीसी ग्राहक को बुलाकर ईकेवाईसी करवाएं कैंप के प्रचार प्रसार हेतु गांव गांव में माइकिंग किया गया है सभी किसान मित्रों को आदेश दिया गया है कि अपने ग्राम के किसानों को ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही प्रखंड के सभी किसान जिनका केसीसी 31 मार्च 2020 को मानक था उनको सूचना दिया गया है की यदि वो अपना ईकेवायसी नहीं कराये हैं तो जल्दी से प्रज्ञा केंद्र जाकर ईकेवायसी करबा लें. बाद में योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
