मक़सूद आलम की रिपोर्ट
पाकुड़ –पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत फरक्का थाना क्षेत्र के बहादुरपुर हाई स्कूल मैदान में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी फरक्का यूनिट के सौजन्य से गरीबों के बीच कंबल एवं सूखा राशन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पाकुड़ के चर्चित समाजसेवी लुत्फुल हक मौजूद थे।उक्त आयोजन समाजसेवी लुत्फुल हक के आर्थिक सहयोग से किया गया था। समाजसेवी लुत्फुल हक ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमबंगाल का रहने वाला हूं।मेरा बचपन गरीबी में पश्चिमबंगाल के गांव में गुजरा है। इसलिए मैं गरीबी और गरीबों को कभी नहीं भुला सकता।आज अल्लाह ने मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है कि मैं गरीबों को मदद कर सकता हूं।इसलिए हमने झारखंड के पाकुड़ जिला के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत फरक्का और शमशेरगंज थाना क्षेत्र में भी निशुल्क कम्बल और राशन का वितरण किया जा रहा है। गरीबों के बीच लगभग एक हजार कंबल और लगभग एक हजार गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया है।उक्त राशन में चावल,दाल,सरसों तेल,प्याज,आलू सहित विभिन्न सामग्री डाले गए हैं।ताकि गरीबों को एक हफ्ता का भोजन आसानी से मिल सके। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी लुत्फुल हक ने फरक्का थाना क्षेत्र के बनियाग्राम में भी सैकड़ों लोगों के बीच कंबल का वितरण और सूखा राशन का वितरण कर चुके हैं।उन्होंने बताया आगे भी गरीबों के बीच राशन का वितरण करते रहेंगे। गौरतलब है कि श्री हक ने करोना काल के दौरान पांच सौ ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावे हजारों लोगों के बीच सूखा राशन और कंबल का वितरण कर चुके हैं।
