पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हुआ जान लेवा हमला.
पाकुड़ में 3 महीने में 2 बार हुआ है पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला,खतरे में है चौथा स्तंभ
सतनाम सिंह
झारखंड राज्य के पाकुड़ जिला नगर के थाना क्षेत्र में संथाल हूल एक्सप्रेस के नगर संवाददाता तारक भगत पर कुछ असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया है की अगर कोई उनकेबारे में लिखता है तो माफिया सभी एक होकर पत्रकारों पर हमला करते हैं, और माफियाओं का हिम्मत भी देखिए कि अब पत्रकार को घर से बुलाकर उनके ऊपर जानलेवा हमला करते है पत्रकार तारक भगत उपायुक्त आवास में जाकर किसी तरह अपनी जान बचाते है, यह माफिया लोगों की गंदी मानसिकता को दर्शाता है, आखिर इन माफियाओं का संरक्षण देता कोन है, आखिर इन माफियाओं को इतना हिम्मत आता कहां से है,किया यह माफिया लोग पैसे के दम पर कुछ भी कर सकते हैं, वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा हमला करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा, आइए तारक भगत क्या कहते हैं आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी