Search

July 9, 2025 12:03 pm

पाकुड़ आदिवासी बालिका छात्रावास में रसोईया की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र एवं छात्राएं।

अविनाश मंडल & बजरंग पंडित

कई घंटो बाधित रही आवागमन

छात्र छात्राओं ने भरी हुंकार,हो जाव सावधान झारखंड सरकार

पाकुड़/पाकुड़ बालिका छात्रावास में खाना बनाने के क्रम में एक छात्रा कल आग में झुलस गई थी जिसकी इलाज पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में चल रही है, बालिका छात्रावास में रसोईया ना होने के कारण बालिका आग में झुलस गई जिसका कारण छात्र एवं छात्राएं बता रहे हैं,आदिवासी कल्याण छात्रावास के बालक एवं बालिका ने आक्रोशित होकर डीसी आवास के निकट सड़क को जाम कर सड़क पर बैठ गए। एवं सड़क पर बैठकर राज्य सरकार एवं जन कल्याण पदाधिकारी के ऊपर जमकर छात्र एवं छात्राओं ने नारेबाजी की आदिवासी कल्याण बालक एवं बालिका छात्रावास की निम्न मांगे भी है, जिनको लेकर आज सड़कों पर बैठे रहे।

  1. आग में झुलसी छात्रा मीनू सोरेन को बेहतर इलाज अभिलंब किया जाए।
  2. बालक बालिका छात्रावास में दो-दो रसोईया की यथा शीघ्र बहाल की जाए।
  3. सुखाड़ के कारण छात्रावास में चावल एवं कोयला प्रदान की जाए।
  4. छात्रावास में एक पुस्तकालय की भी व्यवस्था की जाए।
  5. छात्रावास के अंदर में एक ट्रांसफार्मर यथाशीघ्र लगा दी जाए।

6.छात्रावास में एलसीडी टेलीविजन उपलब्ध की जाए।

  1. छात्रवृत्ति में 50% वृद्धि की जाए।
  2. चारों छात्रावास में पंखा तथा बिजली की मरम्मत की की जाए।

इन सभी मांगों को लेकर आक्रोशित छात्र एवं छात्राएं आज दोपहर 2:00 बजे से ही सड़कों पर बैठे हैं, एवं अपनी मांगों पर अड़े हुए रहे,
मौके पर नगर थाना प्रभारी मनोज जन कल्याण पदाधिकारी उमेश उडा़व एवं अन्य पदाधिकारी गण ने भी छात्र एवं छात्राओं को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र एवं छात्राएं अपनी मांगों पर अरे रहे छात्राओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे राज्य सरकार पूरी नहीं करती हम छात्र-छात्राएं सड़क पर ही बैठे रहेंगे। एवं छात्राओं ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जन कल्याण पदाधिकारी को इस संबंध में कई बार आवेदन दी गई लेकिन इस बात को संज्ञान में नहीं किया गया जिसको लेकर आज हम छात्र एवं छात्राएं सड़क पर उतरने को मजबूर हो गए हैंl

खबर लिखे जाने तक हड़ताल जारी रहीl

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर