Search

July 9, 2025 11:04 am

पारसिमला पंचायत के मास्टर टोला का जलमीनार खराब 50 परिवार के बीच गहराया पेयजल संकट

दुमका

रानीश्वर(दुमका):सदर प्रखंड के पारसिमला पंचायत के पारसिमला मास्टर टोला के एक मात्र जलमीनार खराब हो गया है। इस जल मीनार से मास्टर टोला,पाल टोला के तकरीबन 50 परिवार के लोगो के बीच घोर पेयजल संकट छा गया है। पेयजल के लिए ग्रामीण अन्य लोगों के घरों से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते है। ग्रामीण लक्ष्मी देवी, बेबी देवी, गोलकी देवी, कुंती देवी,सबिता देवी, षष्टी रजक,रंजन रजक,‌खुशबू देवी, मीरा देवी ने बताया कि एक सप्ताह से जल मीनार खराब है हमलोग अन्य लोगों के घर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं।इस जलमीनार से राहगीर भी अपनी प्यास बुझाते थे। जल मीनार के खराब होने की जानकारी स्थानीय पत्रकार द्वारा पेयजल स्वच्छता विभाग दुमका के कनीय अभियंता को बुधवार दिन के 11 फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया तब पेयजल स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता के मोबाइल पर फोन किया उन्होंने बताया कि पंचायत के सचिव एवं मुखिया से बात कर बनवा लिजिए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर