Search

June 20, 2025 10:35 pm

पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिवेटिस की आपात बैठक कोर्ट परिसर मे आयोजित

*रुबिका पहाड़िन की निर्मम हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग

दुमका:पीपुल्स यूनियन फ़ॉर सिविल लिवेटिस की आपात बैठक कोर्ट परिसर में जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता मोनू बेसरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में साहिबगंज जिले के बोरियों थाना अंर्तगत गोंडा पहाड़ गांव की 25 वर्षीय महिला रुबिका पहाड़िन की निर्मम हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी करते हुए कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग डीआईजी से किया गया। मानवेल बेसरा ने बताया कि मामला बहुत ही गंभीर है। संथाल परगना में कई ऐसे घटना घटित हुई है जिससे दिल दहला दिया है। आदिम जनजाति परिवार के साथ ऐसे घटना हो रही है उस जाती पर सरकार नाज करती है। सरकार पहाड़िया जाती के उत्थान के लिए कई योजना चला रही है। ऐसी घटना देश मे मानवता को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने डीआईजी से निष्पक्ष जाँच करने की मांग की है। पीयूसीएल के उपाध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता रेखा प्रसाद ने बताया की रुबिका हत्याकांड पर गहरी दुख प्रकट किया है। सरकार महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही है। आये दिन महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है। पीयूसीएल के सदस्य सुमंगल ओझा ने बताया कि हाल के दिनों में रुबिका हत्याकांड समाज के लिए कलंकित करता है। सरकार को अविलंब दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। पीड़ित परिवार को मुआवजा और सुरक्षा की व्यवस्था अतिशीघ्र करना चाहिए। पीयूसीएल महासचिव अरबिंद वर्मा ने बताया कि इस प्रकार की निर्मम हत्या समाज में अमानवीय है। इसे किसी भी तरह से समाज स्वीकार नहीं करेगा। ऐसे अपराधियों के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। पिछले दिनों दुमका में दो युवतियों को पैट्रोल डालकर जला दिया,जबकि एक आदिवासी युवती को गर्भवती कर फांसी पर लटका दिया। अब बोरियो में रुबिका का शव टुकड़े-टुड़के में मिलना पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठाता है। पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मुआवजा की मांग किया है। बैठक में सुरेश दास, अधिवक्ता धर्मवीर मिश्रा, शिवकुमार गुप्ता (डब्लू), दशरथ महतो, पंकज कुजूर, रघुवीर साह सहित आदि शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर