Search

July 1, 2025 7:01 pm

पूर्व विधायक‎ का झामुमो पार्टी‎ से कोई संबंध नही।

मृत्युंजय कुमार

पाकुडिया:- प्रखंड कार्यालय मे आज केन्द्रीय कमेटी सदस्य सह जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबै,केन्द्रीय कमेटी सदस्य‎ देबीलाल हाँसदाक्, झामुमो प्रखंड सह बीससुत्री अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा एंव प्रखंड सचिव मईनुद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के कहा की आज विभिन्न समाचार‎ पत्रों‎ एवं सोशल मिडिया के माध्यम‎ से पता चला की पूर्व विधायक‎ सुफल मरांडी ने झामुमो पार्टी‎ छोड़ कर बीजेपी का दामन थामा तो हम आप सब पत्रकार बंधुओं को स्पष्ट‎ करना चाहते है की ये सुफल मरांडी का घर वापसी है। क्योंकि 2015 के बाद से सुफल मरांडी का झामुमो पार्टी से कोई‎ संबंध नही है 2015/16 में इन्होनें दुमका मे बीजेपी का दामन थामा। फिर 2019 विधान सभा चुनाव के आस-पास बाबुलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का दामन थामा जब टिकट नही मिला तो आजसु का दामन थाम कर आजसु पार्टी के चुनाव चिन्ह‎ से विधान सभा चुनाव लड़ा जहाँ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कभी भी झामुमो का सदस्य‎ता ग्रहण नही किया विभिन्न समाचार‎ पत्रों और सोशल मिडिया ने बिना सत्यता जाने सुफल मरांडी को झामुमो पार्टी‎ का कैसे बता दिया ये सरासर गलत है। तो गलत समाचार‎ चलाने वालो से हम सब निवेदन पुर्वक कहना चाहते है की इस तरह से लोगों को दिग्भ्रमित करने वाला समाचार‎ आप सब ना चलाये। और चलाये गये समाचार का हम सब खंडन करते है। मौके पर कालीदास टुडू,निवारन मरांडी,मंजर आलम,अली मुहम्मद अंसारी,छोटू भगत,अब्दुल बनीज,कुबराज मरांडी,गमालियल टुडू,टिंकू भगत,मोईन अंसारी,नरेश हाँसदा हफाजुद्दीन अंसारी सहित अन्य उपस्थित‎ थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर