Search

July 15, 2025 6:01 am

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

बजरंग पंडित

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हिरणपुर प्रखंड में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री ट्विंकल चौधरी ने की

कार्यशाला का उद्देश्य पर जिला परामर्शी स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सुमन कुमार मिश्रा, रितेश कुमार एवं इमरान आलम के द्वारा निम्न प्रकार से जानकारी दी गई।

व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण वैसे लाभुक जो किसी कारण से शौचालय नहीं बना पाए है उनके घरों पर शौचालय का निर्माण कार्य किया जाय। इसके अंतर्गत ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लाभुक के द्वारा किया जा सकता है एवं निर्माण का पश्चात राशि सीधे खाते में भुगतान की जाएगी।

सूखे एवं ठोस कचरे का निष्पादन सूखे कचरे के निष्पादन हेतु ग्राम स्तर पर काम्पोस्ट पिट, नाडेप, बर्मी काम्पोस्ट पीट आदि का निर्माण किया जाना है। इस हेतु व्यक्तिगत निर्माण मनरेगा द्वारा सामुदायिक स्तर पर निर्माण SBMG के मद से किया जाएगा।

तरल कचरे का निष्पादन तरल कचरे के निष्पादन हेतु सामुदायिक सोक पिट का निर्माण सभी सरकारी चापकलों में SBMG मद से किया जाना है एवं मनरेगा के माध्यम से व्यक्तिगत सोक पीट का निर्माण कार्य किया जाएगा।

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत प्रत्येक ग्राम में अश्यकता अनुसार भस्मक का अधिस्ठापन किया जाना है। यह निर्माण कार्य पूर्ण रूप से पंद्रवें वित्त के माध्यम से किया जाना है।

गोवर्धन योजना इस योजना के तहत SBMG के माध्यम से सामुदायिक आधारित गोबर गैस प्लांट की स्थापना की जा सकती है जंहा पर्याप्त मात्रा में पशुधन उपलब्ध है।उक्त सभी योजनाओं को GPDP में अवश्य रूप से शामिल किया जाय।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी के द्वारा जानकारी दी गई की प्रखंड के 39 ग्रामों को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु 2022-23 में लक्षित है एवं सम्पूर्ण कार्य माह मार्च 2023 तक पूर्ण की जानी है। वैसे ग्राम जंहा शत प्रतिशत हर घर जल दिया गया है वैसे घरों पर मनरेगा के माध्यम से किया जाएगा।

मौक़े पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी , ज़िला परामर्शि सुमन कुमार मिश्रा SLWM, रितेश कुमार MIS, इमरान आलम IEC प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS उज्वल रविदास, राजकुमार मंडल प्रखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं जल सहिया सहित अन्य उपस्थित थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर