Search

June 20, 2025 10:21 pm

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विकास योजनाओं को लेकर मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक की

पाकुड़िया संवाददाता प्रखंड सभागार पाकुडिया में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं को लेकर मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे योजनाओ का पंचायतवार समीक्षा की । वहीं बीडीओ ने पंचायत में चल रहे अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास एवं अम्बेडकर आवास को लेकर पंचायत सचिवों को एक सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया । वहीं उपस्थित सभी सचिवों से पंचायत अंतर्गत मनरेगा योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्य , मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा की गई । बीडीओ श्री कुमार ने प्रखंड के अपूर्ण सिंचाई कूप एवं आंगनबाड़ी भवनों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने को लेकर पंचायत सचिवों को कड़ा निर्देश दिया । वहीं लेबर डिमांड एवं मानव दिवस सृजन में अपेक्षित बढोत्तरी करने , मनरेगा कार्यों में महिला भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया । साथ ही अन्य लंबित कार्यों की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाने का कड़ा निर्देश दिया गया । मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित , सहायक अभियंता रोहित गुप्ता , कनिय अभियंता लालू रविदास , कनीय अभियंता प्रेम प्रकाश टुडू एवं सभी पंचायत के पंचायत सचिव , मुखिया सहित ग्रामरोजगार सेवक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर