Search

June 18, 2025 4:35 am

प्रधान मुर्मू के घर हुए डकैती में अमरापाड़ा पुलिस ने एक को किया गिरफतार,खुले सारे राज।

अमर भगत

पाकुड़/अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलूबेडा में बीते 26 नवम्बर को देर शाम में अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा प्रधान मुर्मू के घर से 3 लाख 50 हज़ार सहित घर के जेवरात को पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिया गया ।घटना के वक्त प्रधान मुर्मू पूरे परिवार के साथ बाहर गए हुए थे। घर में मौजूद मुंशी कालू मण्डल को पिस्टल के बलपर एक कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया गया था। 27 नवम्बर को कालू मण्डल ने अज्ञात अपराधकर्मी के ऊपर स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कांड दर्ज करवाया । कांड संख्या 55/22 के अज्ञात अपराधकर्मी के अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम गठित किया जिसमें थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार, कांड के अनुसंधानकर्ता देवानंद प्रसाद मामले की छानबीन में जुट गए थे। अनुसंधान के क्रम शक के आधार पर बाँधकोइ गाँव से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। कड़ाई से पूछताछ में गिरफ्तार बिनोद बास्की ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि घटना को अंजाम देने में और आठ अपराधी शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने अपराध के दौरान लुटा गया मोबाइल, एक चांदी का चेन और पाँच हजार रुपया नगद भी बरामद किया है। प्रेस वार्ता के दौरान अधिकारियों ने बताया कि जल्द अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर