तालझारी से अरुण चौधरी की खबर।
संवाददाता तालझारी:-बुधवार को तालझारी थाना क्षेत्र के कल्याणचक -तालझारी मुख्य पथ के मदनशाही पुल के समीप संध्या 5:30 बजे सड़क दुर्घटना में रोशन सोरेन पिता मनोज मानवेल सोरेन ग्राम गोडाईढाब थाना तालझारी जिला साहिबगंज सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया । जैसे ही इस बात की जानकारी समाजसेवी संत प्रजापति प्रकाश बाबा को लगी उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु पहुंचाया ,वही घायल युवा के परिजन ने बताया कि दो चक्का वाहन संख्या जेएच17एल8040 से जमालपुर कल्याणचक मैं हो रहे फुटबॉल मैच खेल कर अपने घर वापस आ रहा था इसी बीच मदनशाही पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया जिसे गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के सर में हेलमेट नहीं रहने के कारण गंभीर चोट लगी है जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।