Search

June 18, 2025 5:23 am

बंधन परिवार की तरह से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

तोफिक राज

पाकुड़।प्रखंड के अन्तर्गत सितापहड़ी पंचायत में आज बंधन शिक्षा कार्यक्रम के द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहियोगी बंधन बैंक लिमिटेड। यह कार्यक्रम नगरनवी ब्रांच के 20 अगल बगल केंद्र पंचायत एवं गांव के शिक्षा केंद्र ने खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों ने अपने अपने प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगिता कुछ इस प्रकार है। दौड़, लाप दरी, आलू दौड़, गणित, चम्मच दौड़ बास्केटबॉल यादि खेल का आयोजित किया गया था। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, विजेता बच्चा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद दास एरिया कोऑर्डिनेटर, प्रणेश पांडे टीम लीडर, एजुकेशन ऑर्गेनाइजर सुकुमाय हालदार, सुब्रतो विश्वास, कार्यक्रम में शामिल शिक्षक मीना खातून,परिवानू खातून,फिरोजा बीबी,रवीना बीबी,रेजिना खातून यादि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर