बरहरवा :थाना पुलिस ने अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए पुनः ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी रखी है जानकारी के अनुसार बीते दिन गिरफ्तार अभियुक्त निशानदेही पर बडहरवा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार व बरहरवा थाना प्रभारी सुनील कुमार द्वारा दल बल के साथ बड़हरवा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी स्थित राजू शाह के घर में औचक छापेमारी की गई।पुलिस ने छापेमारी के दौरान (अनुमानित कीमत) लगभग (15,000000)डेढ़ लाख रुपये की अवैध लॉटरी बरामद की है,हालांकि मामले में अवैध लॉटरी कारोबारी राजू शाह पुलिसया कार्यवाही के भय से मौके से फरार हो गया,थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया अवैध लॉटरी की बरामदगी को लेकर फरार राजू साह पर विधिवत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है,मामले पर अनुसंधान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।वहीं बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने मामले को लेकर कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को ना काम करने के लिए पुलिस 24 घंटे तैयार है थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दोषी पाए जाने पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।
