Search

February 8, 2025 5:08 am

बस स्टैंड स्थित दाल भात योजना केंद्र का बीडीओ, सीओ ने किया औचक निरीक्षण

स्वराज सिंह

उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर बस स्टैंड स्थित दाल भात योजना केंद्र का बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू,अंचल अधिकारी भागीरथ महतो, राजस्व उप निरीक्षक सह अंचल निरीक्षक शिवाशीष वात्स्यायन, जन सेवक सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाना गुणवत्तापूर्ण पाया गया। यह निरीक्षण दाल भात योजना की गुणवत्ता और स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था। निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने दुकान की स्वच्छता, खाने की गुणवत्ता, और सेवा की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। उन्होंने दुकान के कर्मचारियों से भी बातचीत की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस निरीक्षण से यह सुनिश्चित होता है कि दाल भात योजना के तहत खुली दुकानें उच्च गुणवत्ता का खाना परोस रही हैं और स्वच्छता के मानकों का पालन कर रही हैं। यह निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दाल भात योजना के तहत खुली दुकानें उच्च गुणवत्ता का खाना परोसती रहें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर