राजकुमार ने
Also Read: झारखंडी आम ने सऊदी अरब में मचाई धूम: पाकुड़ के आम्रपाली की विदेशी सरजमीं पर बनी खास पहचान।
पाकुड़। बढ़ती ठंड को देखते हुए कई संस्था आगे बढ़कर गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। “झारखंड की हकीकत ” समाचार पत्र के माध्यम से झारखंड की हकीकत समाचार पत्र की पूरी टीम ने बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए समाजसेवी एवं संस्था से गरीबों की मदद के लिए अनुरोध किया था। जिसका असर दिखने लगा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए ग्राम पंचायत बाबुपुर के उपमुखिया मुकसेद अंसारी द्वारा अपने वार्ड संख्या 05 के असहाय एवं गरीब तथा बेवा औरतो के बीच ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से दर्जनों लोगों के बीच कंबल वितरण किया है। कंबल वितरण समारोह में ग्राम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्रामीण उपस्थित रहें ।