Search

June 27, 2025 11:19 am

बिजली कट की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात : कांग्रेस जिलाध्यक्ष

राजकुमार भगत

पाकुड़। लगातार हो रही बिजली के परेशानी को देखते हुए जिलाध्यक्ष श्री कुमार सरकार के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला और क्षेत्र में हो रही अनियमित बिजली आपूर्ति से अवगत कराया , व अविलंब इसमें सुधार की आवश्यकता पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। अधिशासी अभियंता ने इसे गंभीरता से लिया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अविलंब नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल होगी। जनता को बिजली समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि जनता की समस्या को लेकर कांग्रेस पार्टी हर हमेशा से जागरूक रही है और स्वतः संज्ञान में लेकर जनता से समस्याओं से रूबरू होकर उसके निदान में हर हमेशा प्रगतिशील है, प्रयत्नशील है । जनता की हर समस्याओं का समाधान और उसके निदान में कांग्रेस पार्टी हर समय जनता के साथ है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर