मंडरो,साहिबगंज।मंडरो प्रखंड अंतर्गत भगैया मिर्जाचौकी मुख्य सड़क से सीओ नरेश कुमार मुंडा के द्वारा बुधवार को दो ट्रैक्टर पकड़ा है। दोनों पकड़े गए लोडेड ट्रैक्टर को खनन चेकनाका के निकट रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीओ द्वारा जांच के क्रम में मौका देखकर दोनों ट्रैक्टर के चालक मौके से फरार होने में सफल रहे। जहां दोनों पकड़े गए लोडेड ट्रैक्टर को जुर्माना के लिए खनन विभाग को पत्र लिखा जाएगा। बिना माइनिंग एवं वाहन के आवश्यक कागजात की जांच के लिए लगातार जांच अभियान पर वाहन चालक एवं मालिक में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में सीओ नरेश कुमार मुंडा ने बताया कि किसी भी हाल में बिना माइनिंग चालान के वाहन परिचालन नहीं होने दिया जाएगा। इस तरह का जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।
