तोफिक राज
पाकुड़: पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड कार्यालय में बीते कल झामुमो प्रखंड पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में गलत तरीके से योजना मद की राशि निकासी मामले में बीडीओ से शिकायत किया था। इसी के तहत विभिन्न योजनाओं में लापरवाही बरतने को लेकर बुधवार को बीडीओ उमेश मंडल ने तीनों पंचायत सचिव पंचायत मुखिया रोजगार सेवक सहित ऑपरेटर को सोकोज़ कर दिया है।जानकारी के अनुसार बीते कल झामुमो महेशपुर प्रखंड प्रतिनिधि मंडल ने विभागीय कर्मी द्वारा मनरेगा मेटेरियल भुगतान 12 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2021- 2022 में नही किया जाना था।जो तीनो पंचायत के ऑपरेटर के उपर कारवाई करने का मांग बीडीओ से किया था। बीडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनो पंचायत के सचिव मुखिया रोजगार सेवक एवं ऑपरेटर को सोकोज कर दिया है ।

