रिपोर्ट धीरेन साहा
पाकुड़ जिला के महेशपुर प्रखंड के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ उमेश मंडल ने मुखिया एवं प्रखंड के सभी कर्मियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 तक के लंबित सभी आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पंचायत में प्रतिदिन 10 आवासों का पूर्ण करने तथा सभी बंद पड़े आवासों का जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के लंबित आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मौके पर वीडियो के अलावे बीपीओ रिजवान फारुकी प्रखंड आवास समन्वयक हरिप्रसाद साह, लेखापाल नीरज कुमार, सुजीत मंडल, उत्तम वैध सहित अन्य मौजूद थे।