Search

June 18, 2025 4:14 am

ब्याहुत समाज के द्वारा मकर संक्रांति पर किया गया 75 कंबल वितरण

राजकुमार भगत

पथरगामा । पथरगामा ब्याहुत धर्मशाला में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर ब्याहुत समाज के द्वारा गरीब एवं असहाय वृद्ध जनों को 75 कंबल का वितरण किया गया l. कुछ दिन पूर्व में भी ब्याहुत समाज के द्वारा 75 कंबल का वितरण किया गया था l ब्याहुत समाज के द्वारा प्रत्येक वर्ष गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है जिसमें समाज के सभी लोगों का सहयोग रहता है l मौके पर ब्याहुत समाज के कपिल देव भगत सुशील भगत, रवि शंकर भगत, शंभू भगत, मुकंद भगत, गोपाल भगत, जियालाल आर्य आदि उपस्थित रहे l

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर