धीरेन साहा
महेशपुर संवाददाता:- थाना क्षेत्र के जयपुर पंचायत अंतर्गत भीमपुर गांव में एक बार फिर से फसलों की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार हर साल भीमपुर में किसानों के द्वारा आलू ,कच्चू,कद्दू,समेत अन्य फसलों की खेती की जाती है उपजाऊ जमीन होने के कारण फसल अच्छी होती है । लेकिन कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा इन दिनों रात के अंधेरे में आलू की फसल चोरी की जा रही है । किसान फुरकान शेख, नूरालाम शेख,बुलेट शेख सहित कई किसानों ने बताया की कल रात के अंधेरे में कुल लगभग 3 कट्ठा जमीन का आलू चोरी कर लिया है । वही किसानों ने बताया की ऐसे हर साल होता है जो की नदी पार के कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किया जा रहा है । जिसे हम किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

