Search

March 27, 2025 5:04 am

मकर संक्रांति पर गरमपानी मेले की तैयारियां शुरू, 14-15 जनवरी को लगेगा मेला।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर 14-15 जनवरी को पाकुड़िया प्रखंड के राजपोखर पंचायत अंतर्गत सितपुर गरम कुंड में आयोजित होने वाले गरमपानी मेले की तैयारियां रविवार से शुुरु हो गयी हैै । मेले में पाकुड़िया प्रखंड सहित दूर दूर से आदिवासी सफाहोड़ धर्मगुरुओं के साथ साथ उनके हजारों शिष्य मकरसंक्रांति के अवसर पर इस पवित्र कुंड में पहुँचेगे और आस्था की डुबकी लगाकर अपने अपने आराध्य देव की आराधना करेेंगे । इधर यहाँँ लगनेवाली मेले में मीना बाजार ,विभिन्न तरह के तारामाची , संथाली जात्रा, ओपेरा , सर्कस , बुगिबूगी डांस, रंग बिरंगी मिठाइयों की दुकानें , लोहे एवं लकड़ी से बने सामानों की दुकाने पहुंच कर लगने लगी है । मेले में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर मेला कमिटी सहित पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए जाने की तैयारी चल रही है । कड़ाके की ठंड को देखते हुए मेला परिसर में मेला के दिन अलाव की पर्याप्त व्यवस्था,पानी टंकी द्वारा शुद्व पेयजलापूर्ति की व्यवस्था, मेडिकल कैंप , मेला के दिन अत्यधिक भीड़ के कारण सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या, मेला आनेजाने वाले वाहन को ध्यान पर रखते हुए ट्रैफिक जाम न होने की व्यवस्था की जा रही है । मेला परिसर के 1 किलोमीटर बाहर तक किसी भी प्रकार का शराब पीना या बेचना प्रतिबंध रहेगा । सभी प्रकार के वाहनों के लिए पार्किंग स्टैंड बनाया जाएगा इन सभी सुविधाओं के इंतजाम में प्रशासन लगी है ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर