Search

June 18, 2025 5:56 pm

मजदूरों की हक की लड़ाई करेगी मजदूर यूनियन

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया संवाददाता डाक बंगला परिसर पाकुड़िया में गुरुवार को मजदूर यूनियन की बैठक लालबाबू अंसारी की अध्यक्षता में हुई।जिसमें यूनियन के पलियादहा, राजपोखर, मोंगलाबांध, तेतुलिया सहित सभी अन्य पंचायतों के मजदूर उपस्थित हुए। मौके पर अध्यक्ष लालबाबू अंसारी ने कहा कि मजदूरों का शोषण के खिलाफ यूनियन लड़ाई लड़ेगी प्रखंड क्षेत्र के मजदूरों के साथ शोषण हो रही है इसी निमित्त 24 जनवरी मंगलवार को डाक बंगला परिसर में फिर एक बैठक बुलाई गई है। बैठक के उपरांत मजदूरों के शोषण सहित समस्या का हल हेतु यह बैठक रखी गई है। मनरेगा में मजदूरों का मजदूरी बिचौलिया हड़प लेते हैं लेकिन अब वैसा होने नहीं दिया जाएगा ,मजदूरों के हक का मजदूरी उन्ही के हाथों में दिलाने का कार्य यूनियन करेगी । सरकार से माँग की जाएगी कि समय पर मजदूरों को मजदूरी भुगतान हो,मजदूरी बढ़े । मौके पर राजेंद्र गोस्वामी, शाकिर अंसारी, तावारुद्दीन अंसारी, जिकरामूल अंसारी, बृजेश भगत, निगार अंसारी, सैफुल अंसारी, कल्लू अंसारी, इकबाल अंसारी सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर