उज्ज्वल कुमार साहिबगंज संवाददाता
साहिबगंज:- नगर थाना क्षेत्र के तालबनना निवासी युवक विक्की पासवान को महिला थाना कांड संख्या 16/22 के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर महिला थाना प्रभारी सुमित्रा कच्छप ने बताया कि बंगाली टोला निवासी एक युवती ने विक्की पासवान पर शादी का झांसा देकर शादी से मुकर जाने का आरोप लगाया था। जहां इस मामले को लेकर पुलिस ने अनुसंधान के बाद कांड संख्या दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाने के बाद
संबंधित धाराओं के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।