Search

July 31, 2025 1:15 am

महेशपुर,देवीनगर गांव की एक किशोरी ने गले में फंदा डाल कर लगाई फांसी

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़)– प्रखंड के देवीनगर गांव में गुरुवार को एक 16 वर्षीय बच्ची ने साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है,परिजन भी काफी सन्न है,कोई भी इस घटना के बारे कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। इस घटना की जानकारी महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दी गई,सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल के पास पहुंचे,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन,पूछताछ की, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान आभुवा गांव निवासिनी के रूप है, वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया। मृतिका के पिता ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होने के कारण,अपनी बच्ची को 5 वर्ष पूर्व देवीनगर गांव अपने रिश्तेदार के घर शिवशंकर प्रसाद गुप्ता के यहां पढ़ाई लिखाई के लिए भेज दिया था, वहीं थाना प्रभारी ने इस सम्बंध में बताया कि मृतक के पिता के द्वारा कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है,और कुछ बताने को भी तैयार नही है, आवेदन प्राप्त होने पर आगे करवाई की जाएगी। थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया की पुलिस अपना काम करेगी जो जानकारी प्राप्त होगी वो दिया जाएगा। इस घटना को लेकर मृतिका के परिजनों का रो रो कर काफी बुरा हाल है। साथ ही पूरे परिवार एवं गांव में मातम सा छा गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand