धीरेन साहा
महेशपुर(पाकुड़):– प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर के सभागार में मंगलवार को सीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील कुमार किस्कु की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दी गई। प्रशिक्षण में पोलियो से बचाव को लेकर पहले दी जा रही डोज वैक्सीन तथा एक जनवरी 2023 से दी जाने वाली थर्ड डोज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में एएनएम सेविका एवं सहिया साथी को प्रशिक्षक डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सलीम अख्तर ने बारी-बारी से बताया कि बच्चों को पोलियो से बचाने को लेकर पहली वेक्सीन के रूप में दो डोज दी जाती थी। लेकिन अब 1 जनवरी 2023 से बच्चों को इंजेक्शन के रूप में तीसरी डोज दी जाएगी। मौके पर शैलेश कुमार, मनीष कुमार, राजेश रंजन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।



