Search

July 1, 2025 10:46 pm

महेशपुर रास्ते शहरग्राम मोड पर खुले आम बेची जाती है एटीएम लॉटरी

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):– प्रखंड के ग्राम शहरग्राम मोड़ में खुले आम बिकती है एटीएम लॉटरी,पुलिस प्रशासन की नजर बालू और कोयले के उपर,जिसका लाभ झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी, एटीएम लॉटरी बेचने वाले उठा रहे है,खुले आम घूम घूम कर एटीएम नुमा कागज बेच कर लोगों को मूर्ख बना रहे है,रोज का लाखों रुपए का कारोबार है एटीएम लॉटरी के धंधा करने वालों का।भोले भले लोग लालच के चक्कर में फंस कर रोज की कमाई इस एटीएम लॉटरी में बर्बाद कर रहे है, सूत्रों के अनुसार खबर है दो व्यक्ति रोज पाकुड़ से प्रत्येक दिन सुबह करीब 9 बजे और दोपहर 2 बजे मोटरसाइकिल से शहरग्राम आते है, और मोड़ की चाय दुकान में बैठ कर अपना एटीएम लॉटरी का धंधा चलाते है,जिसमे चाय वाले का भी कुछ हिस्सा है, लोकल कुछ गांव के लोगो ने इस एटीएम लॉटरी बेचने वाले का विरोध भी किया था लेकिन कुछ स्थानीय के चलते जिनका कुछ निजी स्वार्थ होगा इस कारण इस फर्जी एटीएम लॉटरी का धंधा शहरग्राम में फल फूल रहा है।प्रशासन का भी कोई ध्यान नहीं है इस और।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर