गोड्डा : बीते माह दिग्धी गांव से महिला समूह का पैसा कलेक्शन करके अपने टीभीएस मोटरसाईकिल से आने के क्रम में अज्ञात अपराधियों द्वारा मारपीट कर मोटरसाइकिल और मोबाइल छीन लिया गया था ।जिसकी शिकायत थाने में वादी द्वारा दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले को लेकर प्रशासन लगातार आरोपी को ढूंढ रही थी जिसमें उन्हें कामयाबी मिली और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बात पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 28 दिसंबर को वादी संजय कुमार, एक्सीस ग्रामीण कोटा लिमिटेड, माईक्रो फाइनेन्स कम्पनी के द्वारा ग्राम दिग्धी में महिला समूह का पैसा कलेक्शन करके अपने टीभीएस मोटरसाईकिल से आने के क्रम में दिग्धी-झखरा के बीच पुल पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फाइट मुक्का से मारपीट कर वादी का मोटरसाईकिल छीन लेने के आरोप में दिये गये आवेदन के आधार पर मेहरमा थाना कांड संख्या 192/22 दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के द्वारा उपरोक्त कांड के उद्यभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। उक्त एसआईटी टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर छापामारी कर निरज यादव, शशि पासवान, रोहित पासवान, घनश्याम यादव को गिरफ्तार किया गया एवं एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया जो अपने-अपने स्वीकारोक्ति बयान में उपरोक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये तथा इन लोगों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर निरज यादव के घर से घटना में लूटा गया मोटरसाईकिल बरामद किया गया। छापेमारी में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ-साथ एक 1342 नंबर की टीभीएस मोटरसाईकिल, दो इनफिनिक्स कम्पनी का स्मार्ट फोन एवं एक सैमसंग कम्पनी का स्मार्ट फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान निरज यादव, पिता राजेन्द्र यादव सा० चाँदपुर, शशि पासवान, पिता संजय पासवान, राहित पासवान, पिता सकन्दर पासवान, घनश्याम यादव, पिता सुरेश पासवान, तीनों सा० दिग्धी, सभी थाना मेहरमा, जिला गोड्डा एवं एक नाबालिग के रूप में पहचान की गई है। इनमें एक अभियुक्त निरज यादव, पिता राजेन्द्र यादव, सा० चाँदपुर के विरूद्ध पूर्व में ईषीपुर बाराहाट थाना कांड संख्या 128/22, दिनांक 22.09.22, धारा 30 (ए)/30 (एफ) उत्पाद अधिनियम के तहत आपराधिक इतिहास दर्ज है। छापेमारी की पुलिस टीम में पु०नि० बलबीर सिंह, पुलिस निरीक्षक मेहरमा, पु०अ०नि० पल्लवी कुजूर थाना प्रभारी, पु०अ०नि० राजुलाल स्वासी थाना प्रभारी बलबड्डा थाना, पु०अ०नि० अरुण कुमार, पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार वर्मा, पु०अ०नि० चंदन कुमार वर्मा, स०अ०नि० खालिद अहमद खान, आरक्षी 221 सत्येन्द्र पासवान, आरक्षी 317 निरज कुमार शामिल थे।
