Search

April 21, 2025 10:42 pm

माता पिता को भरणपोषण राशि न देने पर पुत्र न्यायिक हिरासत में।

राहुल दास

हिरणपुर :- वृद्ध माता पिता को तय की गई भरणपोषण राशि न देने पर मंगलवार को पुलिस ने सुंदरपुर निवासी मुकेश कुमार को न्यायिक हिरासत में पाकुड़ भेजा गया। सुंदरपुर के आनन्दी पंडित ने वर्ष 2024 में भरणपोषण को लेकर व्यवहार न्यायालय में मामला दर्ज किया था। इसको लेकर तीन पुत्रो को आरोपित बनाया था। मामले को लेकर मध्यस्ता केंद्र व्यवहार न्यायालय में 12.9.24 को दोनों पक्षो के बीच सुलह कराया गया था। जिसमे तीनो पुत्रो को माता पिता की भरणपोषण को लेकर प्रति माह 19 हजार की राशि उपलब्ध कराने की सहमति बनी थी। इस बीच भरणपोषण राशि उपलब्ध न कराने को लेकर न्यायालय से वारंट जारी कर दिया गया। पीड़ित पिता ने बताया कि समझौते के तहत पहला माह 19 हजार की राशि दी गई। इसके बाद 13 हजार की राशि ही दी जाने लगी। समझौते के तहत 31 हजार रुपये बकाया है , पर आज 29 हजार हमारे बैंक खाते में दी गई है। हमारे तीन पुत्रो में दो सरकारी सेवा में है। इसके बावजूद बीते छह वर्षो से हम पति पत्नी अलग रहते आ रहे है। हम काफी कष्ट के साथ जीवन व्यतीत कर रहे है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में पाकुड़ भेजा गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर