टायर फटने की वजह से हुआ हादसा,देर रात्रि तक रेस्क्यू कार्य जारी
घटना स्थल पर पहुंचे जिला उपायुक्त रामनिवास यादव,कहा:हादसे की वजह जांच का विषय
उज्वल सिंह
साहिबगंज सवांददाता
मुफ्फसिल थाना अंतर्गत महादेवगंज घाट के समीप शुक्रवार की सुबह गंगा पुल निर्माण साइट के काम में लगे कई ट्रक मालवाहक जहाज पर चढ़ने के क्रम में गंगा नदी में पलट गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार डीबीएल कंपनी के लोडिंग पॉइंट से शुक्रवार की सुबह गिट्टी लेकर ट्रक मालवाहक जहाज पर चढ़ रहा था की तभी एक ट्रक का टायर फट गया टायर फटते ही पहले से लोड कई ट्रैक जहाज पर ही गिर गए वहीं कई ट्रक गंगा में डूब गए। बताया जा रहा है कि ट्रकों के कई चालक लापता हैं।इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही जिला उपायुक्त रामनिवास यादव, एसडीओ राहुल जी आनंद जी,सदर सीओ अब्दुस समद,एसडीपीओ राजेंद्र दूबे,मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली। वही कंपनी में काम करने वाले कुछ मजदूरों ने बताया कि जहाज में कुल दस ट्रक लोड था।जिसमें से तीन जहाज पर अनियंत्रित होकर पलट गया।बाकी ट्रक गंगा में डूब गया।डीबीएल कंपनी के मैनेजर भानु सिंह ने बताया कि दुर्घटना लगभग आठ बजे सुबह हुई है।जिसमें एक ट्रक गंगा में डूबा है।वहीं तीन ट्रक जहाज पर पलटी मारी है। डूबे ट्रक का चालक गोविंद पुर,फुफआडीह, धनबाद निवासी सरफुद्दीन अंसारी लापता है।लापता ट्रक चालक सरफुद्दीन का भांजा रियाज़ अंसारी ने बताया कि जहाज पहले से डैमेज था।कई बार चालकों ने इसकी जानकारी दी थी बताया कि उसके मामा एमपी 39 एच 2658 के चालक थे।उसने दावा किया है कि हादसा ट्रक का टायर फटने से नहीं हुआ बल्कि जहाज के अचानक अनियंत्रित होने से हुआ है।
क्या कहते हैं डीसी
डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि सुबह मालवाहक जहाज पर ट्रक चढ़ाए जा रहे थे।इसी दौरान किसी ट्रक का टायर फटने से मालवाहन जहां असंतुलित हो गया। जिससे पहले से लोड 4-5 ट्रक में 1-2 गंगा में गिर गए। जबकि 3 ट्रक जहाज के ऊपर ही पलट गए।जहां हादसा हुआ वो जगह लगभग किनारे पर है।जहां 10 मीटर से ज़्यादा गहराई नहीं है।पहले भी टायर फटने से ऐसी घटना हुई है।बताया जा रहा है कि1आदमी मिसिंग है।रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया रहा है।जहाज पर पलटने वाले ट्रकों को हटाने के बाद डूबे हुए ट्रकों को निकालने की कार्रवाई की जाएगी।



