Search

June 18, 2025 5:14 am

मिट्टी के रूप में सड़क पर मौत बिछा रहा विभाग : राजकमल गोप। लापुंग साईं मंदिर सड़क पर मिट्टी भरने से फिर होगी कीचड़ और फिसलन। ग्रामीणों में भारी आक्रोश। मिट्टी के स्थान पर मोरम भरने की मांग ।

झारखण्ड की हकीकत संवाददाता संजय कुमार बेड़ो/लापुंग

लापुंग :- लापुंग प्रखंड के सरसा जंगल से लेकर बैरटोली – हुटार तक सड़क किनारे गड्ढों को भरने के लिए मोरम मिट्टी का इस्तेमाल नहीं कर सड़क किनारे मिट्टी बिछाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के प्रमुख समाज सेवी सह झारखंड यादव महासभा के महासचिव श्री राजकमल गोप ने कहा कि वास्तव में विभाग पुरानी गलतियों से सबक नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि लापुंग साईं मंदिर सड़क किनारे बारिश के दिनों के लिए मिट्टी के रूप में मौत बिछा रहा है पथ निर्माण विभाग इस लापरवाही से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ेंगी और बारिश के दिनों में प्रत्येक दिन लोग घायल होंगे। उन्होंने कहा कि मिट्टी भरने से हल्की बारिश में भी भारी फिसलन होगी और सड़क के किनारे कीचड़ से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके पूर्व भी सड़क निर्माण के बाद दोनों किनारों पर मिट्टी भर दी गई थी। बारिश के दिनों में दर्जनों सड़क दुर्घटनाओं की चपेट में आकर वाहन चालक घायल हुए थे। बाद में बारिश ने मिट्टी को पूरी तरह धो दिया और सड़क किनारे एक एक फीट तक गड्ढे हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढों पर मोरम डालकर अच्छी तरह से भरने की मांग की थी लेकिन पथ निर्माण विभाग के द्वारा गड्ढों में मिट्टी भर दिया जा रहा है। पूर्व मुखिया संतोष तिर्की ने कहा कि सड़क निर्माण विभाग के इंजिनियर और ठेकेदार सड़क किनारे मिट्टी भरकर बरसात के दिनों में मौत को दावत दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मिट्टी भरकर लोगों को खतरे में डाला गया था। दर्जनों सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों लोग घायल हुए थे। लंबे समय तक लापुंग और खूंटी से बेड़ो को जोड़ने वाली सड़क के किनारों पर मिट्टी के कीचड़ के रुप में परिवर्तन होने से लोगों ने मुश्किलों को झेला था। उन्होंने कहा कि एक बार फिर मौत की मिट्टी बिछाई जा रही है। बारिश में मिट्टी कीचड़ के रूप में परिवर्तित हो जाती है किनारों पर फिसलन होने से वाहन खासकर दो पहिया वाहन चालकों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। चार या छह पहिया वाले भारी वाहन दोपहिया वाहनों को जगह नहीं देते और मजबूरी में दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होंने कहा कि लोगों को मुश्किलों से निजात दिलाएं सड़क का चौड़ीकरण करें और लोगों की राह आसान करें। ऐसा नहीं कर मिट्टी भरकर मुसीबतों का सड़क न बनाया जाय। इस मामले को लेकर ग्रामीणों खासकर वाहन चालकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

लापुंग फोटो 01 :- सड़क किनारे गड्ढों में भरा जा रहा मिट्टी। बारिश में फिर होगी कीचड़।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर