तोफिक राज
पाकुड़। मुफस्सिल थाना पुलिस ने थाना छेत्र के अंतर्गत चलाया अवैध रूप से कोयला ढोने वालों पर अभियान, मुफस्सिल थाना पुलिस ने छेत्र अंतर्गत कोयला चोरी के खिलाफ मुफस्सिल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 9 क्विंटल कोयला समेत 8 साइकिल को जप्त कर थाना लाया गया,मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू कुमार भारती के निर्देश पर एसआई विवेक दुबे ने युद्ध स्तर पर कोयला का अवैध रूप से व्यापार करने वालों की कमर सी तोड़ दी और पूरे मुफस्सिल थाना छेत्र में अवैध कोयला ढोने वालो में हड़कंप सा मच गया, छापेमारी के दौरान एसआई विवेक दूबे ने जप्त 9 क्विंटल कोयला और कोयला ढोने वाली 8 साइकिल।

