लिट्टीपाड़ा पाकुड़,प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा/प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर सिमलोंग मुख्य सड़क धनघरा के समीप शुक्रवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गया।जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के कुटलो बोयला टोला निवासी आमीन मरांडी अपने मोटरसाइकिल संख्या जेएच 04 ई 9546 से घरमपुर से अपने घर जा रहा था कि धनघरा के समीप मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे अमीन मरांडी का मौके पर ही मौत हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर ओपी प्रभारी सत्यदेव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गया है। ओपी प्रभारी सत्यदेव प्रसाद ने बताया दुर्घटना में एक कि मौत हुई है।शव जो कब्जे में लेकर जांच किया जा रहा है।