अहसान आलम पाकुड।जिला पशुपालन पदाधिकारी सह गब्य विकास पदाधिकारी के द्वारा गब्य विकास योजनाओ में अनियमितता बरती गई है उसकी जांच हेतु उप विकास आयुक्त महोदय को एक आवेदन दिया गया साथ ही माननीय मंत्री कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग माननीय मंत्री स्वास्थ विभाग को भी फैक्स कर जानकारी दी गई साथ ही तोड़ाई पंचायत में पदस्थापित पशु चिकित्सा पदाधिकारी जो तोड़ाई में नही बैठते है उनकी शिकायत उपविकास आयुक्त महोदय व माननीय महोदय को आवेदन देकर उचित करवाई हेतु जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा की सभी योजनाओ में कमीशनखोरी हो रहा है कागज में ही लाभ दिया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है जल्द ही सूचना अधिकार के माध्यम से लाभुकों की जानकारी लेकर खुद प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी जांच करेगी एक एक लाभुक से कितना गाय खरीदा गया और कितना दूध होता है सब पता चल जाएगा हिरणपुर में रहना है तो जनता सेवा करना होगा महागठबंधन की सरकार गब्य विकास योजनाओं के तहत जनता को लाभ देना चाहती है लेकिन भृष्ट पदाधिकारी के वजह से ये लाभ जनता तक नही पहुंचता है।
