Search

June 18, 2025 4:59 pm

रांची में आयोजित कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से जुड़े उपायुक्त एवं जिले के पदाधिकारी

राजकुमार भगत

पाकुड़। गुरुवार को एनआईसी में सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित जनसेवा के 03 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन प्रोजेक्ट भवन सभागार रांची में मुख्यमंत्री झारखंड सरकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें पाकुड़ जिला से उपायुक्त वरुण रंजन व उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी सहित अन्य पदाधिकारी वर्चुअली झारनेट के माध्यम से जुड़ जुड़कर कार्यक्रम में भाग लिया।राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पाकुड़ जिला अंतर्गत समाज कल्याण, सहकारिता, कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के कुल 1 लाख 24 हजार 315 लाभुकों के बीच 30 करोड़ 37 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से राशि का हस्तांतरण उनके बैंक अकाउंट में किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत कुल 13,766 किशोरियों को उनके बैंक खाता में 4 करोड़ 93 लाख रुपए, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में कुल 25430 किसानों को 8 करोड़ 90 लाख रुपए सुखाड़ सहायता राशि,प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत कुल 85,119 बच्चों को उनके बैंक खाता में कुल 16 करोड़ 54 लाख रुपए का उनके बैंक खाता में हस्तांतरण किया गया।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री रामनाथ प्रसाद दास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती चित्रा यादव, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ऋषि राज समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर