Search

June 18, 2025 4:41 pm

राधानगर में विवाहिता महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है.

उज्ज्वल कुमार साहिबगंज संवाददाता

उधवा: राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत फुदकीपुर गांव में एक विवाहिता महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामले को लेकर विवाहिता महिला पवित्रा देवी ने राजमहल व्यवहार न्यायालय में परिवाद दायर किया है. दिए गए आवेदन में बताया है कि बीते 2 नवबंर को सुबह करीब 9 बजे अपने घर पर अकेली थी. साथ ही आरोप लगाया कि गांव के ही धनंजय मंडल तथा मीना देवी एकजुट होकर उनके घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट किया है. साथ ही आरोप लगाया कि वे लोग नगदी रूपया भी ले लिया. उधर,राधानगर पुलिस ने राजमहल व्यवहार न्यायालय के निर्देश के आलोक में पीड़िता महिला के बयान पर थाना कांड संख्या 261/22 भादवि की धारा341,323,380,452,354,504,506,34 के तहत धनंजय मंडल तथा मीना देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं. फिलहाल राधानगर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर