राजकुमार भगत
पाकुड। मंगलवार को सदर अस्पताल पाकुड़, के सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एम डी ए _ आई डी ए कार्यक्रम हेतु एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण ( टी ओ टी) राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी भी .बी. डी. डॉक्टर अनिल कुमार की अध्यक्षता में एवं सिविल सर्जन पाकुड़ डॉक्टर मंटू टेकरीवाल एवम जिला भी .बी .डी. पदाधिकारी डॉ अमित कुमार की उपस्थिति में आयोजित की गई। कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,राज्य सलाहकार बिनयजी , अंजुम इकबाल जी, सहबाज जी ,भी 0बी 0डी0 कंसलटेंट इंचार्ज राजू अग्रवाल ,क्लर्क सी यू एम एफ. एल. ए. जमील जी ,एमटीएस,केटीएस, एवम सभी प्रखंडों के बी.पी.एम., बी. ए. एम ,,डब्ल्यूएचओ , केयर इंडिया एवं पीसीआई के राज्य एवं जिला के प्रतिनिधि उपस्थिति थे। कार्यक्रम का आयोजन 10 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जाना है।

