बजरंग पंडित
पाकुड़ पियादपुर सेंट जोसेफ स्कूल के करीब रेल लाइन के बीचों बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है,व्यक्ति का सिर काफी कुचला सा गया है,और खून से लथपथ हैं ।शव की पहचान नहीं हो पा रही है,आस पास के ग्रामीणों से भी पूछा गया लेकिन मृतक व्यक्ति की पहचान नही हो सकी हैं। संभावना जताई जा रही है की व्यक्ति की मौत ट्रैन से टकराने की वजह से हुई है। घटना स्थल पर रेल आरपीएफ टीम ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की तलाशी ली गई उसके पास से ऐसा कोई पहचान पत्र या रेल टिकट नहीं मिल सका जिससे की मृतक व्यक्ति की शिनाख्त हो सके। फिलहाल रेल आरपीएफ पुलिस जांच में जुट गई है कि क्या यह रेलवे से संबंधित दुर्घटना है या फिर कोई बाहरी दुर्घटना को अंजाम दिया गया है।