उधवा। लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सैफुद्दीन शेख को राधानगर थाना पुलिस ने बुधवार को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है।वह थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर पंचायत के याद अली टोला गांव का है।पुलिस के अनुसार सैफुद्दीन शेख लूटकांड,चोरी छिनतई समेत कई बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है।इस दौरान उक्त आरोपित कोताल पोखर थाना क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे ।जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर वहां की पुलिस को सौंप दिया था।पूछताछ के बाद वहां की पुलिस ने उक्त आरोपित को राधानगर पुलिस को सौंप दिया।जिसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।उनके खिलाफ कई थाने में मामले दर्ज है।राधानगर थाना में कांड संख्या 161/09 कांड संख्या89/16,कांड संख्या 15/18,कांड संख्या 16/18,कांड संख्या 21/18,कांड संख्या 22/18 मिर्जा चौकी थाना में कांड संख्या 51/15, कांड संख्या 112/15,कांड संख्या 36/17 जबकि हंसडीहा में कांड संख्या 99/17 के तहत मामला दर्ज है।
