तोफिक राज
पाकुड़। सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत पाकुड़(बागान पाड़ा) निवासी नाजमा बीबी जो किडनी के समस्या से पीड़ित हैं। डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को रक्त चढ़ाने का निर्देश दिया। परिजनों ने रक्त की जरूरत के लिए लाइफ सेवियर्स समूह के कोषाध्यक्ष इफ्तिकार से संपर्क किया। कुछ ही देर बाद समूह के कोषाध्यक्ष ने महेशपुर निवासी पार्थ राणा से संपर्क किया। और कुछ ही देर बाद पार्थ जी तुरंत ही रक्तदान करने के लिए राजी हो गए। और रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया। तभी जाके मरीज का इलाज संभव हो पाया।रक्तदाता ने कहा कि यह मेरा तीसरी दफा रक्तदान हैं, रक्तदान करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है । और मैं आगे भी समय समय पर रक्तदान करते रहूंगा।और मरीज के परिजनों ने समूह का आभार प्रकट किया।मौके पर समूह के कोषाध्यक्ष इफ्तिकार मिया और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार एवं पीयूष जी मौजूद थे।