Search

July 9, 2025 12:02 pm

लापुंग के फतेहपुर में लगे सोलर पंप शोभा की वस्तु बनकर रह गई है, पानी को तरस रहे ग्रामीण

झारखण्ड की हकीकत संवाददाता संजय कुमार बेड़ो/लापुंग

लापुंग के फतेहपुर में किसानों के लिए बना सोलर पंप सेट शोभा की वस्तु बनकर रह गया है।जरेडा के द्वारा बोरिंग के लिए 90प्रतिशत अनुदान में चंदू मुंडाइन पति बन्धु मुंडा फतेहपुर को दिया गया सोलर पंप से पानी नही निकल रहा है। तीन एच पी का सोलर पंप डीप बोरिंग में लगाया गया। उसकी क्षमता मात्र 30 मीटर से पानी खिंचने का मोटर लगाया गया जो पर्याप्त नही है। दो तीन बार ठीकेदार को शिकायत करने के बाद भी मोटर नही बदला गया ,मोटर चलता नही है न पानी निकल रहा। ड्रम में मोटर को डालकर पानी फेकवाया गया जिससे किसान को क्या फायदा होगा? डिप बोरिंग के लिए कम से कम 100 मीटर नीचे से पानी देने की क्षमता वाला मोटर नही लगाने से यह शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। इसमे सोलर प्लेट अडानी मुद्रा सोलर प्राइवेट लिमिडेड का नव प्लेट व मशीन और स्टार्टर ओसवाल कम्पनी का है। किसान को 600 फिट का दीप बोरिंग में मात्र 30 मीटर क्षमता का पम्प देना सही नही है । उसके ठीकेदार को बार बार शिकायत करने पर भी ठीकेदार के इंजीनियर का कहना है कि सर्वे में 30 मीटर क्षमता का मोटर लिखा है साथ ही डिलीवरी पाइप को सप्लाई करने वाला ही वापस ले गया और पाइप अभी तक नही आया।सम्बंधित पादाधिकारी इसपर संज्ञान में लेकर जांच कर ठीकेदार व सर्वेयर पर कानूनी करवाई करें। डिप बोरिंग का मोटर बदलकर बोरिंग का मोटर दे ताकि किसान इसका सही उपयोग कर सके। इसकी गारंटी पांच वर्ष की है जो मोटर लगा हुआ है। तीन माह हुआ पर एक घण्टा भी पानी नही निकर रहा ha। लापुंग में चंदू मुंडाइन के अलावे अन्य किसान का भी यही हाल है । टाटा सोलर सुपवाइजर धीरज से बात करने पर कुछ समाधान नही बताया। इससे ग्रामीणों में पैसा गमन करने की आशंका जताई जा रही है।

फोटो 1- सोलर प्लेट , सोलर पंप व स्टार्टर का फोटो।
फोटो 2- बोरिंग व सोलर छतरी का फोटो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर